महाकाल की नगरी उज्जैन की तीर्थ क्षेत्र की परिसीमा में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो -आचार्य मदन





छतरपुर मध्य प्रदेश। 6 नवंबर 22। हिंदू तीर्थों की पवित्रता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार को एक विशेष अध्यादेश लाने की आवश्यकता है। इसके तहत चार कुंभ क्षेत्रों में से एक उज्जैन महाकाल की नगरी तीर्थ क्षेत्र में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए, जिसकी केवल सनातन धर्म में आवश्यकता हो वही व्यक्ति उस तीर्थ की परिसीमा के भीतर रहने का अधिकारी है। जिनकी आस्था ना तो हिंदू तीर्थ में है नहीं सनातन धर्म में उन्हें तीर्थ से दूर रखने के लिए वर्तमान सरकार को एक विशेष कानून बनाने की आवश्यकता है। बुंदेलखंड की छतरपुर जिले में आयोजित हिंदू जागरण यात्रा सभा में यह विचार विश्व हिंदू पीठाधीश्वर आचार्य मदन जी ने व्यक्त किए।




     हिंदू महासभा के मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकित भटनागर जी द्वारा आयोजित यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा जी ने भाग लिया। लगभग 11 किलोमीटर की यह यात्रा शक्ति पीठ खोंफ ग्राम से लेकर छत्रसाल चौक तक संपन्न हुई। इस यात्रा में लगभग 200 कार, जीप शामिल थी जिसमें लगभग 1000 हिंदू सभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सम्मिलित हुए। 
इस सभा में मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव जी, हिंदू महासभा के अन्य पदाधिकारियों में श्री सचिन जोगी नितिन उपाध्याय आदि भी उपस्थित रहे।