हिंदुओं की तीर्थ क्षेत्र और चार कुंभ क्षेत्रों में गैर हिंदुओं का प्रवेश स्थाई रूप से प्रतिबंधित हो-आचार्य मदन








लक्ष्मीनगर( मुजफ्फरनगर) 8 दिसंबर 2022 । आज अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर हिंदू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र हुई एवं *हरिद्वार से आए आचार्य मदन जी (अध्यक्ष उच्च अधिकार समिति) व श्री श्री 1008 जगत गुरु परमहंस महामंडलेश्वर स्वामी माधवानंद सरस्वती जी महाराज जी एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर नहीं लक्ष्मीनगर कहो के नारे के साथ नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे एव 7 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन भारत सरकार को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट अनूप सिंह जी को दिया।

 अखिल भारत हिंदू महासभा के आचार्य मदन जी ने ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि 

1)"जिस प्रकार मक्का मदीना में हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है उसी प्रकार हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर मुसलमानों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया जाए"।

2) देश को आजाद होने के बाद भारत का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ था पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र बन गया लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र कांग्रेस की दोगली नीति के कारण नहीं बन पाया, हिंदुत्व की रक्षा के लिए भारत का हिंदू राष्ट्र बनना अनिवार्य है एवं भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर पुरानी गलतियों को दूर किया जाए

 3) देश में मुस्लिम आक्रमणकारियों के नाम पर जितने भी मार्ग (सड़क) शहरों के नाम है उनके स्थान पर देश के महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के नाम रखे जाएं एवं मुजफ्फरनगर का नाम भी बदलकर लक्ष्मीनगर रखा जाए।

4) देश में लगातार लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है इसे रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाए और लव जिहादियों के खिलाफ रासुका या फांसी के तहत कार्रवाई की जाए।

5) देश में बढ़ती इस्लामिक कट्टरवादीता एवं इस्लामिक तुष्टीकरण को समाप्त करने के लिए समान नागरिकता संहिता लागू की जाए एवं इस्लामिक कानून शरीयत को समाप्त किया जाए क्योंकि देश में एक कानून एक संविधान का होना अनिवार्य है।

 6) देश में वर्क बोर्ड को समाप्त किया जाए एवं उसकी संपत्ति को भारत सरकार अधिग्रहण कर उसे संपत्ति को गरीबों में बांट दिया जाए क्योंकि वक्फ बोर्ड देश की तरक्की में बाधा डाल रहा है इसे समाप्त करना देश हित में होगा वक्फ बोर्ड के कारण न जाने कितने परिवारों की जमीन हड़पी जा चुकी है न जाने कितने परिवार बर्बाद हो चुके हैं।

7) साइन बोर्ड एवं श्री राम मंदिर अयोध्या ट्रस्ट में अखिल भारत हिंदू महासभा को भी शामिल किया जाए क्योंकि हिंदू महासभा देश की एक मात्र हिंदूवादी पार्टी है देश के लिए हिंदू महासभा के नेताओं ने अनेक बलिदान दिए एवं राम मंदिर जन्मभूमि मुकदमे की मुख्य पक्षकार रही।

हिंदू महासभा देश हित में भारत सरकार से मांग करती है कि इन मांगों और विचार विमर्श कर जल्द से जल्द लागू की जाए ।

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे:- हिंदू महासभा के रष्ट्रीय महामंत्री अभिनव अग्रवाल देश भर से आए राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार इन मांगों पर ध्यान नहीं देती तो हम सबको जन आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा।

डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, राजेश कश्यप, अमरीश त्यागी, राजेश कौशल, ललित अग्रवाल, दिनेश भाई पटेल, रवि शंकर दत्त, सुखदेव राणा, अमरदीप, शशि गिरि, प्रशांत मूले, सविता नायडू, एलनगोवन, अमित सिंह, अरुण चौधरी, मनोज चौहान, लोकेश सैनी, बसंत कश्यप, आशीष शर्मा, रविंदर सैनी, गौतम कुमार, प्रदीप कोरी, मोनू चौधरी, सौरभ रॉय, गोपी वर्मा, सर्वेश शर्मा, सचिन कपूर जोगी, राजकुमार सैनी, विशाल सिंगल, दीपक वर्मा, गौरव धीमान आदि।