उपासना स्थल अधिनियम 1991 एक्ट को वर्तमान सरकार को 2014 सत्ता में आते ही भंग कर देना चाहिए था


 


 




उपासना स्थल अधिनियम 1991 एक्ट को वर्तमान सरकार को 2014 सत्ता में आते ही भंग कर देना चाहिए था। 15 अगस्त 1947 में कटे हुए भारत में मंदिरों मस्जिद आदि धर्म स्थलों की यथास्थिति को रखने के पीछे केवल एक षड्यंत्र है। कांग्रेस सरकार नहीं चाहती थी कि

1) मुस्लिमों का मुगल इतिहास तुर्क इतिहास पठान इतिहास मंगोल इतिहास के लुटेरों के साथ जोड़ा जाए। 

2) श्री राम मंदिर के साथ कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्नाथ की मांग हिंदू महासभा के मुख्य मांगों में एक थी उसे रोकने के लिए श्री राम जन्म भूमि को छोड़कर काशी और मथुरा में इस्लामिक केंद्र बनाए रखा। इसका परिणाम यह हुआ कि हिंदुओं ने ताज महल कुतुब मीनार और लगभग 3000 मंदिरों को भुला दिया, जिन पर उन मुस्लिम आक्रमणकारियों ने आक्रमण करके वहां मस्जिद और मकबरा बना दिया था।

3) भारत के मुख्यतः तीन टुकड़े हुए, पाकिस्तान, बांग्लादेश यह दोनों पूर्णतः एक इस्लामिक राज्य बन गए इन देशों में मंदिरों की सुरक्षा का कोई प्रावधान नहीं किया गया 15 अगस्त 1947 की यथास्थिति का अर्थ है भारत अपने गौरवशाली धार्मिक देश के सांस्कृतिक स्वरूप को पुनः प्राप्त ना हो सके। 

4) धर्म के आधार पर हुए विभाजन के बाद शेष भारत में इस देश के मूल नागरिकों का यह अधिकार सर्वोच्च होता है कि वह अपने सनातन धर्म की परंपरा को अक्षुण्ण रखने के लिए उन सभी धार्मिक स्थलों को वापस उसके मौलिक स्वरूप में बदल सकें। 

5) यह एक दुर्भाग्य है कि श्री राम जन्मभूमि पर अंतिम निर्णय नहीं होते होते 70 वर्ष व्यतीत हो गए तो आगे प्राचीन और पौराणिक महत्व के मंदिरों को पुनः प्राप्त करने में हिंदू समाज को कितनी प्रतीक्षा करनी होगी ?

6) पिछले 1000 वर्षों से मुगल, पठान आदि मुस्लिम लुटेरों ने कितने मंदिरों को ध्वस्त किया उन पर मस्जिद बनाई इसके लिए एक जांच आयोग के गठन का कार्य सरकार को करना चाहिए। इस आयोग में जगतगुरु शंकराचार्य आदि धर्म गुरुओं को सम्मिलित करना चाहिए।

7) इतिहासकार सीताराम गोयल द्वारा रचित पुस्तक हिंदू टेंपल के आधार पर जबरन मस्जिद बनाए गए हजारों मंदिरों की सूची को सरकार जांच के दायरे में लेकर आए।

8) मंदिर आयोग की सिफारिश पर सरकार सरकार विशेष अधिनियम लाकर मस्जिदों, मकबरों को खाली कर हिंदू समाज को सौंपने का कार्य करें। 

आचार्य मदन, अध्यक्ष -विश्व हिंदू पीठ

#vishwahindepeeth #RSS_challenge #hinduism #acharyamadan #RSS4Bharat #VHP #hindutemple #hindu