हिन्दुओं को गोमांस खाने के लिए उकसाने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जिससे फिर कोई निजामी गुण्डा ऐसा दुसाहस दुबारा न करें -आचार्य अजय गौतम 

हैदराबाद | 28 मार्च को हैदराबाद की विशेष अदालत ने दस पहले दिए गए भड़काऊ भाषण की सुनवाई की. दिल्ली से गौ महासभा के संस्थापक आचार्य अजय गौतम ने कोर्ट से एएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन को कठोर दण्ड देने की मांग की. 


आचार्य अजय गौतम ने बताया कि, "कोर्ट में अकबरुद्दीन ओवैसी 100 करोड़ हिंदुओं को धमकी देने वाले बयान से मुकर गया कोर्ट को कहा कि विडियो में मेरी आवाज नहीं है. हिंदुओं को अब यह समझना होगा कि इस्लाम के लिए गुंडे गीदड़ से अधिक कुछ नहीं है. अपने मंचो पर इसने लगातार हिंदुओं और गौमाता के विषय में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले बयान दिए हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी को गौ मांस खाने के बयान के अपराध में जब तक सजा ना हो जाए, तब तक गौ महासभा संघर्ष करती रहेगी." 

ज्ञात हो कि 8 दिसंबर 2012  को आंध्र प्रदेश के अदिलाबाद जिले के निर्मल में विधायक अकबरुद्दीन ने जो एक भड़काऊ सांप्रदायिक भाषण दिया था, उसमें उसने ना केवल  हिंदुओं को गाय का मांस खाने के लिए उकसाते हुए कहा कि मुसलमानों को गाय का मांस खाने में मजा आता है, और गोमांस भक्षण के मजे में कोई समझौता नहीं ! हिंदुओं तुम भी गाय का मांस खाया करो.

 इस भाषण में यह निजामी गुण्डा यहाँ तक नहीं रुका आगे इसने हिन्दुओं के आराध्य देव भगवान राम की जननी माता कौशल्या के लिए भी बहुत ही नीच भावना से अपशब्द कहे. इस निजामी ने  हिंदुओं के अंतिम संस्कार का भी मजाक उड़ाया.  उसी भाषण उसने पूरे देश के हिन्दुओं को चुनौती देते हुए कहा था कि "15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए तो भारत के पंद्रह करोड़ मुसलमान सौ करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे."

   गौ महा सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीर रामनाथ लूथरा ने बताया कि ओवैसी ने अयोध्या श्री राम जन्मभूमि का का भी मजाक उड़ाया. गौ महासभा के संस्थापक आचार्य अजय गौतम ने इसके खिलाफ दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में जनवरी 2013 में केस दायर किया था,  जो बाद में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश अनुसार हैदराबाद की उस विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया, जो सांसद और विधायकों के केसों के मामले पर विचार करती है. 

28 मार्च 22 को इस मामले दाखिल केस 28/2018 में बतौर गवाह  आचार्य अजय गौतम दिल्ली से हैदराबाद पहुंचे. विशेष अदालत में आचार्य अजय गौतम ने अकेले ही निर्भीकता से ओवैसी के 10 वकीलों का सामना किया.  घंटों बहस के बाद भी आचार्य अजय गौतम ने कोई समझौता नहीं किया, गौ महासभा गौमांस खाने की बात कहने वाले किसी भी निजामी गुण्डे को नहीं छोड़ेगी. गौ माता के अपमान और हिंदू धर्म का अपमान करने के मुद्दे को लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी को सजा दिलाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.