शारदा सर्वज्ञ पीठ काश्मीर व निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई में देव प्रयाग संगम पर हुआ महा स्नान


हरिद्वार | 14 जनवरी | मकर सक्रांति का महा स्नान देवप्रयाग में कुंभ का प्रारंभ 11 मार्च महाशिवरात्रि के महा स्नान से हरिद्वार में होगा ।किंतु इससे पूर्व सनातन परंपरा के विलुप्त अध्याय का एक पन्ना आज षड्दर्शन साधु समाज सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष श्री महंत गोपाल गिरी जी महाराज आवाहन अखाड़ा के द्वारा देवप्रयाग में महा स्नान के माध्यम से ब्राह्मणों के द्वारा विधिवत गंगा पूजन और संतो द्वारा महा अभिषेक पूजन जुड़ गया। निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख संत स्वामी भूपेंद्र गिरी जी महाराज ऋषिकेश के सानिध्य में इस महा स्नान पर्व को एक नई गति प्रदान हुई।
शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर के शंकराचार्य अनंत श्री स्वामी अमृत आनंद जी महाराज के आगमन से देवप्रयाग के सभी संत नगर पालिका के चेयर पर्सन कोठियाल जी भाव विभोर हुए । विश्व हिन्दू पीठ के संस्थापक आचार्य मदन भी इस महा स्नान में सम्मिलित हुए |
इस महा स्नान में कबीर चौरा आश्रम के महंत श्री श्री 108 कपिल मुनि जी महाराज विशेष रुप से सम्मिलित हुए साथ ही परी अखाड़ा के प्रमुख महामंडलेश्वर आद्या शंकराचार्य त्रिकाल भवंता जी भी अपने शिष्यों के साथ उपस्थित रही ।
श्री गोपाल जी महाराज के सैकड़ों साधु वर्ग ने इस पुनीत पावन पर्व में मां गंगा की गोद में डुबकी लगाते हुए सनातन धर्म की रक्षा के संकल्प के साथ इस परंपरा को नियमित रखने की घोषणा की। हर हर महादेव हर हर गंगे