अमावस्या के दिन करें ये सरल उपाय- मिलेगी कर्जे व रोग से मुक्ति- ज्योतिष मंथन
प्रत्येक माह अमावस्या के दिन एक ऐसा समय होता है जब कई प्रकार के उपायों एवं टोटकों को करके अपनी समस्किया से मुक्ति पा सकते हैं. इसी दिन पूर्णिमा, और सूर्य सक्रांति की तरह साधक मन्त्र सिद्धि या वैदिक तंत्र सिद्धि का प्रयोग करता है तो वह शीघ्र ही सकरात्मक परिणाम देता है. विशेष रूप से अमावस्या के दिन सूर्य और चंद्रमा एक साथ होते है, दोनों ही शक्तियां एकत्र होती है, जो युग्म शक्ति रूप होकर कई गुना अधिक शक्तिशाली हो जाती है, यदि आप कर्ज मुक्ति के लिए या वैवाहिक सुख के लिए या रोग मुक्ति के लिए सरल व कारगर उपाय खोज रहें तो इस लेख को पढ़े. वर्ष भर इस तिथि पर ही अनेकों प्रकार के तांत्रिक कर्म भी संपन्न होते हैं. आध्यात्मिक शक्ति को जागृत करने के लिए भी इस रात्रि का उपयोग किया जाता है. आईये जानते हैं की इस अमावस्या के दिन हम किस प्रकार के उपायों को करके जीवन की दिशा और दशा को बदल सकते हैं. कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय अमावस्या के दिन सुबह स्नान करके किसी भी मंदिर में जाएं और भगवान् को एक नारियल अर्पित करके अपनी आर्थिक समस्या या कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें. फिर अपाम